वूल्मेन डिजीज का इलाज

वूल्मेन डिजीज का इलाज


करीब दो साल पहले एक व्यक्ति चार महीने के बच्चे को न्यूमोनिया का इलाज कराने के लिए आया. मैंने उस बच्चे का इलाज किया. पर इलाज में थोड़ा लंबा समय लगा. एक महने के बाद वह व्यक्ति फिर से बच्चे का इलाज कराने आया. इस बार न्यूमोनिया और व्हीजी चेस्ट की समस्या थी,  दोनो बार सामान्य से लंबा इलाज चला,  इससे मुझे यह आभास हो रहा था कि कोई गंभीर समस्या थी. इसी कारण ऐसा हो रहा था. पहले दिन ही बच्चे का लिवर और स्पलीन बढ़ा हुआ मिला. बच्चे के पिता ने बताया कि दो-तीन साल पहले उसके दो और बच्चों की मृत्यु हो गयी थी और कारण का पता नहीं चला था. मैनें बच्चे की जांच करायी, खून का सेंपल लिया गया खून के सूख कर जमने के बाद सफेद वसा काफी मात्रा में दिखी. अतः ट्राइग्लिसराइड और कोलेस्ट्राल की भी जांच करायी गयी. ट्राइग्लिसराइड 755 एवं कोलेस्ट्राल 430 आया, यह नार्मल से काफी ज्यादा था. इन जांचों से वूल्मेन डिजीज कफर्म हो गया, यह आनुवंशिक रोग है और इसका कोई इलाज नहीं है. तकरीबन एक साल तक मैं बच्चे का इलाज करता रहा. उसके बाद वह अपने राज्य चला गया, बच्चे का पिता इस बात से संतुष्ट था कि पहले उसके बच्चे की हुई मृत्यू का पता चल गया. हालांकि इस समय रोग पर काफी रिसर्च की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही रोग का इलाज संभव हो पायेगा.

No comments:

Post a Comment