वीएसडी रोग का हुआ इलाज

वीएसडी रोग का हुआ इलाज

4-5 साल पहले एक महिला इलाज कराने के लिए आयी. महिला की उम्र 38 वर्ष थी. उसने नाक की सर्जरी करके उसे हटाने का आग्रह किया. उसका कहना था कि पिछले साल बच्चेदानी निकालने के बाद से हर सात से दस दिन मे उसके नाक से काफी खून आ रहा था. उसने बताया कि 15 वर्ष की उम्र मे एक बार उसे रक्तस्त्राव होता था इस कारण साल मे दो-तीन बार खून चढवाना पड़ता था वह कई विशेषज्ञों से दिखा चुकी थी. मगर उसकी समस्या का कोई समाधान नही हुआ था. पिछले साल परिवार पूरे होन के बाद विशेषज्ञों से सलाह लेकर उसने बच्चेदानी को सर्जरी द्वारा हटवा दिया. उसी के बाद से नाक से रक्तस्त्राव शुरू हो गया. इसी कारण वह नाक की सर्जरी करवाने आयी थी. उसे समझाया गया कि नाक की सर्जरी करके उसे हटवाना समाधान नही है क्योंकि हो सकता है किसी दूसरे अंग से ब्लीडिंग शुरू हो जाये. उसके खून की जांच की गयी. उसके बाद एक और जांच करायी गयी, जिमें करीब 20 हजार का खर्च आता है. कुछ दिन के बाद जब रिर्पोट आयी, तो वीएएसडी कंफर्म हो गया. ब्लीडिंग के समय इसे लेने से ब्लीडिंग बंद हो जाती है. अब उसे ब्लीडिंग नहीं होती है और अब वह स्वस्थ है. अतः यदि इस तरह की समस्या होने पर इसकी अच्छे तरीके से जांच करानी जरूरी है.

No comments:

Post a Comment