Ectodermal Dysplasia
अनुवांशिक रोग का कारण यह भी जानिये१० महीने की बच्ची को वायरल कफ की वजह से उसकी सांस रुक गयी थी, उसका इलाज किया गया, ३-४ दिनों में वह पूरी तरह ठीक हो गयी| बच्ची के बाल कम और भूरे थे, दांत भी नहीं निकले थे | अभिभावकों ने बताया की बच्ची को पसीना नहीं निकलता है, उनकी ६ साल की बड़ी बेटी को तो घर से बहार नहीं निकाल सकते क्योंकि गर्म मौसम में उसका तापमान 106 degree Fahrenheit तक चला जाता है, उसे गर्मियों में प्रायः पानी में ही रखना पड़ता है, उसे बिलकुल पसीना नहीं निकलता है, उसे सिर्फ तरल पदार्थ पर रखना पड़ता है, इस शरीर विकृति को Ectodermal Dysplasia कहा जाता है, मैंने उनकी बच्ची के बारे में समझाया और उपाय भी बताये, चूँकि दोनों बच्ची इस अनुवांशिक से ग्रसित हैं, अतः आगे शिशु नहीं पैदा करने की सलाह दी, १२ सप्ताह की गर्भवती से OVS मास भूर्ण की जेनेटिक टेस्ट करवाने पर रिपोर्ट +Ve आने पर गर्भपात करवा लें, अब अनुवांशिक रोग की संभावना बढ़ जाती है, इसीलिए रिश्तेदारी में शादी नहीं करनी चाहिए, इस अनुवांशिक रोग में बाल, दांत, चमड़ी, नाखून से Sweals Sebaceous Glands की absence होती है, कईयों में शारीरिक विकृतियाँ, कान, ऊँगली, ओंठ, नाखून, पूरी तरह नहीं बढ़ पाते हैं, यह 10000 में से 5 बच्चे में पाया जाता है |
उपचार : स्कूल और घर में AC हो, ठंडा पानी एवं तरल पदार्थ पीते रहें, डेंटल इम्प्लांट, इमोलीयेंट लोशन, आर्टिफीसियल आंसूं, नोसल स्प्रे और पेट्रोलियम जेली आदी का उपयोग करना चाहिए |
No comments:
Post a Comment