क्या है हाईपर आईडिज सिंड्रोम

क्या है हाईपर आईडिज सिंड्रोम


कुछ महीने पहले एक साल के बच्चे को उसके अभिभावक इलाज करने ले कर आये, लगभग छह - सात महीने से उसे बार - बार मुह में सफ़ेद छाले, बड़े - बड़े फोड़े-फुंसी, एग्जीमा आदी की शिकायत हो जा रही थी | उस बच्चे को कई दफा अस्पताल में भर्ती भी किया गया जा चूका था, किसी तरह एंटीबायोटिक एवं अन्य उपचार द्वारा उसे ठीक कर दिया जाता था, किन्तु ठीक होने के 10-15 दिनों में ही फिर से  फोड़े-फुंसी निकलने लगता था, केस जाने के बाद यह समझ आ गया की इस बच्चे को कोई Immune deficiency जैसी बिमारी है, अतः मैंने Immunoglobulin IGG, IGA, IG और IGM करवाया, सिर्फ IG काफी बढ़ी हुई थी, जो २५०० TUHML आय और Immunoglobulin का level नार्मल पाया गया| CBC में इस्नोफिलिया काफी बढ़ी हुई १६% आय, इन सभी जांचों के आधार पर हाइपर आईजीइ सिंड्रोम कंफ़र्म हो गया, इस बिमारी में स्टेफिलोकोकस बैक्टीरिया को फगोसिटिक प्रक्रिया में कमी के कारण खत्म नहीं किया जा सकता है, अतः बार-बार बड़े बड़े बैक्टीरिया द्वारा फोड़े बनते रहते हैं, इसका इलाज लम्बे समय तक एंटी स्टेफिलोकोकल एंटीबायोटिक द्वारा किया जाता है | यदि दुसरे इम्मुनोग्लोबिन की deficiency होती है वो हर महीने IVIG Infusion की जाती है| इसके अलावा और कोई इलाज अभी तक कारगर नहीं पाया गया है, इसी कारन इसके उपचार के दौरान हमेशा डाक्टर की सलाह से दवाएं लेनी चाहिए|

No comments:

Post a Comment